Thursday, 10 March 2016

Dewasi Samaaj - An Introduction (देवासी समाज - एक प्रस्तावना)

देवासी समाज - एक प्रस्तावना
===================

दोस्तों!! जैसा की आप जानते हो, की हमारा समाज कुरीतियों से भरा पडा है ! इसको एक बार में और एक साथ जड़ से मिटाना बहुत मुश्किल है ! इसलिए हम अजमेर जिला वासियों ने निर्णय लिया है की क्यों ना जों वर्तमान में चली आ रही प्रथा में ही बुनियादी सुधार किया जाए ! इसलिए हमने कुछ बिन्दुयों पर विचार करके इन्हें लागू करने का प्रस्ताव पास किया और हर मीटिंग में दो नए बिन्दुयों पर जोर दिया जायेगा और लागू किया जायेगा ! ऐसे एक एक करके एक दिन सारी कुरीतियों को जड़ से मिटा देंगे ! और आपके सपनो का समाज आपके आने वाली भावी पीढ़ी के सामने होगा !

(C) Maps of India Site

भाइयों यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है ! अतः हमें अजमेर जिला रायका समाज कार्यकारिणी को और समाज सुधार के लिए आपके सहयोग की जरुरत है ! हमें आशा है की आप समाज सुधार की और बढ़ते कदमों में आपके कदम मिलाकर सहयोग करें !चलों चलें.....एक नेक काम करें ......आने वाली भावी पीढ़ी के सपनो का समाज तैयार करें !!!!

आपका आभारी --अजमेर जिला देवासी समाज
कार्यकारिणी नियम====
१. मृत्यु के अवसर पर बर्तन, कपडा व अन्य सामग्री (काण में) ना तो दिए जाए और ना ही लिए जाएँ  !
२. मुकलावा नहीं होने पर बहिन/पुत्री के ससुराल में पक्की पहरावनी(रूपये) नहीं ले जावें !
3. मृत्यु के अवसर पर बैठक के एक दिन से बारह दिन तक अफीम-डोडा पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है !
4. सामाजिक कार्यक्रम (गंगोज, विवाह, गंगा प्रसादी व अन्य) के अंतर्गत शराब पूर्णतया प्रतिबंधित है !
५. सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा प्रसादी, लड़की के विवाह पर एक ही मिठाई दोनों टाइम पर बनाई जाएगी (लड़के के विवाह (मेल) पर एक ही मिठाई बनाई जावे)
6. सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत (विवाह, मूकलावा) में डीजे साउंड  पूर्णतया प्रतिबंधित है !
७. विवाह में दो भरी ही लावे/ले जावे !
८. मायरा में कपडा ले जाने पर वापस कपडा नहीं लेंगे /नहीं देंगे !
९. अगर बिना मुकलावा शादी हों तो सोने की रुकम (आभूषण) ले जाना सख्त मना है !

नोट: नियमो का उलंघन करने पर समाज द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी !

@@........जय रायका समाज .........@@


अजमेर जिला रायका समाज अध्यक्ष
रामेश्वर लाल रायका जमोला
9950661091
 

--प्रचार मंत्री
मुकेश देवासी किराप  
7405674038


-- ब्लॉग सम्पादक एवं प्रवक्ता
 पुखराज रेबारी लाम्बा 
9784539270