Monday, 4 April 2016

सफलता का प्रथम चरण


अजमेर जिला देवासी समाज

@@.....जय देवासी समाज.....@@



प्रिय दोस्तों !!

आपको यह जानकर हर्ष होगा की पिछले दिनों अजमेर जिला देवासी समाज कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष रामेशवर लाल रायका जामोला के तत्वावधान में कुछ समाज सुधार नियम बनाये, उनमे से नौ नियमों को अजमेर जिलावासियों की सहमती से लागू किया, जिसे सबसे पहले भूतपूर्व अध्यक्ष मेघराज गव्लिया के बड़े भाई श्री शैतान जी पिता-श्री जीवन जी गांगल का स्वर्गवास होने पर इन नियमों की पालन कर कर समाज सुधार की दिशा में नीव का पत्थर बनकर समाज को एक नयी दिशा दी ! इस महान कार्य के लिए हम सब अजमेर जिला वासी एवं अजमेर जिला कार्यकारिणी के द्वारा बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं एवं साथ ही अजमेर जिला रायका समाज अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल रायका के जुझारू व्यक्तित्व को भी सलाम करते हैं ! इन्होने कुरीतियों से लथपथ विपरीत समय में भी अपने मिलनसार व्यक्तित्व से समाज को एकजुट कर के समाज को एक नयी दिशा दी ! समाजसुधार के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पार किया आप सभी के सहयोग से ! इनको भी बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ! भाइयों हम उम्मीद करते हैं की आगे भी आप इन नियमों की पालन करने में सहयोग करोगे और समाज को नयी दिशा दोगे !

---निवेदक
समस्त अजमेर जिला रायका समाज
(मसुदा विजयनगर नसीराबाद सर्वार ब्लाक)             
नोट: १. संघठन को मजबूत करने के लिए बहुत जल्द ही ब्लाक स्तर पर कार्य करने का विस्तार किया जायेगा !
२. आगामी माह में अजमेर जिला प्रतिभा सम्मान समारोह रखा जायेगा जिसकी स्थान, समय और दिनांक की सुचना आपको दे दी जाएगी !
3. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी भामाशाओं के योगदान की आवश्यकता है !
4. आप अपना विशेष योगदान देने के लिए संपर्क करें अजमेर जिला रायका समाज अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल रायका मोबाइल नंबर 9950661091
5. आप सब भामाशाओं को सह-सम्मान सम्मानित किया जायेगा ! आप सब भामाशाओं के नाम की लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी ! हमें उम्मीद करते हैं की आप अपना योगदान अवश्य करेंगे !

@@.....जय देवासी समाज.....@@