Wednesday, 16 March 2016

अजमेर जिला देवासी समाज के आगामी लक्ष्य

अजमेर जिला देवासी समाज के आगामी लक्ष्य
===============================
                                                                        


 (1) बाल  सगाई  सबन्ध बंद हो ! ( फालतू खर्चा से बचत  जेसे पहरावनी, कपडे आदि )
(2) सामूहिक विवाह का प्रचलन हो !
(3) तोरण में ऊँट या बाजोट का ही उपयोग हो ! ( मोटरसाइकिल आदि नही )
(4) कोई भी समजिक कार्य में कम से कम खर्चा हो !
(5) मृत्यु भोज पर बाल विवाह न हो !
(6)  पथवारी पूजा ना होकर शीशी पूजा हो !
(7) मायरा कोई सा भी हो शादी पर या मृत्यु भोज पर रोकडा एक लाख से ज्यादा नही हो ! ( मायरा लाने वालो को वापस कपडे नही दे )
(8) समाज में लडकिया सामाजिक कपड़ो में ही आये ! ( जेसे की जींस ,सलवार शूट में ने आये  )
(9) सामजिक कुरूतियो को शोशल मीडिया पर प्रसारित न करे !
(10) सामजिक कार्यो में लडकियों /महिलाओ से बदसुल्की करने पर समाज द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी !
(11) सामजिक खाता हो !
(12) समाज का साल में एक बार मीटिंग में लेखा जोखा हो !
(13) प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले  !
(14) विशेष लडकियों को शिक्षा ज्यादा से ज्यादा  मिले!
(15) समाज के गरीब बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिये आगे आये मदद करे  !
(16) जिले के समाज के पेसे से जिले में एक छात्रावास हो जहां पर जो बच्चे तेयारी कर रहे हे वो भी रहे सके पढने वाला छात्र कही का भी हो !
(17) साल में एक बार पुष्कर में अजमेर जिला के प्रतिभा का सम्मान समारोह हो !
(18) शिक्षा में गरीब बच्चो में आने वाली आर्थिक कठिनाइयों के लिए जिला अध्यक्ष से सम्पर्क करे वो समाज भामाशाहो से सहायता  प्राप्त करके समस्या का समाधान करेंगे !


नोट  : यह नियम अभी केवल अजमेर जिला देवासी समाज के लिए लागु किये जायेंगे अभी लागु नही हे !  


No comments:

Post a Comment